¡Sorpréndeme!

भैया Akhilesh को सीधी ललकार, पूरा Azamgarh बन गया 'निरहुआ' ! | Baat To Chubhegi

2022-06-28 1,065 Dailymotion

आजमगढ़ और रामपुर में हार के बाद सपा ने भाजपा की जीत को लोकतंत्र की हत्या करार दिया था..अब इस पर आजमगढ़ से नवनिर्वाचित सांसद निरहुआ ने अखिलेश यादव को सीधा चैलेंज दिया है।   निरहुआ के कहा कि सपा से पूछा जाना चाहिए कि जब वे जीत जाते हैं..तो ईवीएम ठीक होती है..और जब हार जाते हैं तभी ईवीएम क्यों खराब हो जाती है ? आजमगढ़ के नतीजे पर सपा के आरोपों पर बसपा ने भी तीखा हमला बोला। बसपा ने कहा कि अखिलेश मुसलमानों को अपना गुलाम ना समझें...और अपना घर ही संभाल लें तो बेहतर होगा।